बारपेटा में आयोजित Calf Show अध्यक्ष, एनडीडीबी का भाषण - 07 January 2023

07 जनवरी 2023

बारपेटा में आयोजित Calf Show अध्यक्ष, एनडीडीबी का भाषण 

 

माननीय मंत्री, Agriculture, Animal Husbandry & Veterinary, Implementation of Assam Accord, Border Protection & Development Departments, असम सरकार, Shri Atul Boraजी,

माननीय मंत्री, Panchayat & Rural Development, Food, Civil Supplies & Consumer Affairs, Gen. Adm., Law & Justice Departments, असम सरकार, Shri Ranjit Kumar Dassजी,

माननीय मंत्री, Power, Mines & Minerals, Cooperation and Indigenous & Tribal Faith and Culture Dept., असम सरकार, Smt. Nandita Gorlosa जी,

सहकारिता विभाग, असम सरकार के Addl. Chief Secretary Shri Maninder Singh जी,

Animal Husbandry and Veterinary Department, असम सरकार के Principal Secretary Shri Manish Thakur जी,

असम सरकार के Commissioner & Secretary और ARIAS Society के State Project Director, Shri Akash Deep जी,

Cooperation Department, असम सरकार के Secretary Shri Rituraj Bora जी

Govt of Assam, NDDB, WAMUL के officers

इस कार्यक्रम में उपस्थित अन्य सम्मानित अतिथिगण,

एवं यहाँ आये सभी किसान भाईयों और बहनों

आज के इस CALF Show कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरे लिए हार्दिक प्रसन्नता की बात है।

हमारे देश में पशुपालन की परंपरा उतनी ही प्राचीन है जितनी कि भारत की सभ्यता और संस्कृति। हमारे सभी शास्त्रों में  मवेशियों  को समृद्धि और धन के रूप में दर्शाया गया है।

आज का यह CALF show जिसमें genetically improved calves को प्रदर्शित किया जा रहा है ,निश्चित रूप से पशुपालन को हमारे किसान भाइयों के लिए और अधिक लाभकारी बनाने की दिशा में किया जा रहा , एक महत्वपूर्ण प्रयास है ।

मैं  इस पूरे आयोजन के लिए WAMUL को बधाई देता हूँ। स्थानीय Nityananda दूध समिति  जो की WAMUL की सहयोगी संस्था है ने  भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय  भूमिका निभाई है । मैं उनको भी बधाई देता हूँ ।

निश्चित रूप से आज का यह कार्यक्रम सहकारिता के क्षेत्र में असम के बढ़ते कदमों को दिखाता है और राज्य सरकार , एनडीडीबी और भारत सरकार के प्रयासों से जो  cooperative movement पूरे राज्य में आगे बढ़ रहा है , आज हम सब उसका एक उदाहरण देख रहे हैं ।

आप सबों को मालूम है की  Dr. V Kurien के कुशल नेतृत्व में एनडीडीबी ने Operation Flood कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन किया और उसके बाद से, भारत निरंतर विश्व का नंबर एक दूध उत्पादक देश बना रहा है। 

दूध उत्पादन में यह  overall increase (समग्र वृद्धि) हमारे animal breed and feed improvement कार्यक्रमों का एक collective output है और इसमें animal health support system (पशु स्वास्थ्य सहायता प्रणाली) से भी सहयोग मिला।

इसके विपरीत, दूध की कमी वाला राज्य होने के नाते, असम को दूध की मांग को पूरा करने के लिए, काफी हद तक अन्य राज्यों से आयात पर निर्भर रहना पड़ता है और इसका कारण, मुख्य रूप से असम की non-descript variety वाली देशी गाय नस्लों की कम उत्पादकता रहा  है । 

इस समस्या का समाधान करने के लिए, असम सरकार ने एनडीडीबी, जो वर्तमान में West Assam Milk Producers’ Cooperative Union Limited (WAMUL) का प्रबंधन कर रही है, से World Bank financed AACP-AF project  के तहत, Doorstep AI delivery project को लागू करने का अनुरोध किया था ।

इस  project को  2014 में Nagaon और Morigaon जिलों में एक pilot project के रूप में  शुरू किया गया था । AI को बढ़ावा देने में इस प्रोजेक्ट ने  महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस project में भारत के “A” graded Semen Station से प्राप्त high genetic bulls  के semen के उपयोग द्वारा genetic upgradation से पशुओं की  उत्पादकता में सुधार लाने का प्रयास किया गया। 

World Bank द्वारा इस प्रोजेक्ट को very satisfactory performance (अत्यंत संतोषजनक प्रदर्शन) rating दिया गया है । इससे उत्साहित होकर, World Bank financed “APART” project के तहत, अब असम के 13 जिलों में, Doorstep AI delivery services की शुरूआत की गई है।

Doorstep AI delivery project को NDDB-Dairy Services, जो एनडीडीबी की wholly owned subsidiary (सहायक कंपनी) है, के द्वारा Technical, Strategic, Functional सहयोग और project management expertise में सहायता प्रदान किया जा रहा है और Mobile AI technicians (MAITs) के नेटवर्क के माध्यम से इसे लागू किया जा रहा है। 

आप सबों को यह जानकार खुशी होगी की नवंबर 22 तक, कुल 6,67,023 पशुओं के AI किए गए और उनसे 1,42,689 cross-bred बछड़ियां पैदा हुईं।

आज के calf show में, इस project के माध्यम से पैदा हुए genetically improved calves को प्रदर्शित किया जा रहा है। बारपेटा जिले से आस-पास क्षेत्रों में रहने वाले डेरी किसानों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है । इन genetically improved calves को देखकर, उन्हें पशुओं के लिए natural services अपनाने के बजाय AI को अपनाने की प्रेरणा मिलेगी ।

आज का यह आयोजन, डेरी पशुओं में होने वाले आम रोगों जैसे mastitis (थनैला) के इलाज के लिए, Ethno Veterinary medicines (EVM) के महत्व पर भी केंद्रित है। एनडीडीबी की इस पहल से असम समेत देश के अनेक हिस्सों में डेरी किसान लाभान्वित हो रहे हैं। पशु रोग नियंत्रण का यह alternate method डेरी पशुओं में anti-microbial resistance (AMR) की घटनाओं में कमी लाने के अलावा, डेरी किसानों के लिए किफायती साबित हुआ है।

अब,जरूरत है, पूरे असम राज्य  को AI, animal ration balancing और alternate methods (वैकल्पिक पद्धति) द्वारा रोग नियंत्रण जैसे initiatives का लाभ दिलाया जाये । इसके लिए  हमें  Assam Dairy Development Plan (ADDP) के तहत, असम सरकार se  generous funding support की उम्मीद है।

ADDP का निर्माण असम राज्य में दूध उत्पादन को बढ़ावा देने, dairy cooperatives (डेरी सहकारिताओं) के कवरेज का विस्तार करने और साथ ही उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित दूध और दूध उत्पाद उपलब्ध कराने के उद्देश्यों के साथ किया गया है। ADDP के तहत, पूरे राज्य में छह (6) milk processing plants बनाए जाएंगे, जिनकी combined capacity प्रतिदिन लगभग 11 लाख लीटर होगी।

इनके अलावा, राज्य के लगभग 4,200 गांवों को dairy cooperatives (डेरी सहकारिताओं) के अंतर्गत कवर किया जाएगा और इससे लगभग 1.75 लाख डेरी किसान लाभान्वित होंगे। इस योजना से दुधारू पशुओं की उत्पादकता वृद्धि से संबंधित गतिविधियों के implementation में सहयोग मिलेगा जिसमें विशेष रूप से sex sorted semen  के उपयोग के लिए doorstep artificial insemination services को बढ़ावा देना, लगभग 15,000 अधिक उत्पादक दुधारू पशुओं का कवरेज विस्तार, बछड़ी पालन कार्यक्रम, वैज्ञानिक आहार और चारा उत्पादन और पशु स्वास्थ्य गतिविधियां शामिल हैं ।

ADDP को joint venture (unlisted company) द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा जिसका असम सरकार और एनडीडीबी के equal equity contribution के साथ गठन किया जा रहा है।

मुझे विश्वास है कि हम असम राज्य  में श्वेत क्रांति लाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री Dr. Himanta Biswa Sarma जी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में ADDP के सभी उद्देश्यों और लक्ष्यों को हासिल कर सकेंगे ।

मैं, एक बार फिर, cooperative के सभी गणमान्य अतिथियों और सम्मानित डेरी किसानों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करता हूं और उनसे इस आयोजन को सफल बनाने की अपील करता हूं।

 

धन्यवाद।