योजना

एनडीडीबी उत्पादकों के स्वामित्व वाले संस्थाओं (पीओआई) को निम्नलिखित क्षेत्रों में सहायता प्रदान करती है :

  • डेरी विकास की योजनाओं को तैयार करना (राष्ट्रीय/राज्य/क्षेत्रीय स्तर)
    • वर्तमान डेरी की स्थिति, डेरी बुनियादी ढांचे की आवश्यकता, पशुपालन सेवाएं और मानव संसाधन का आकलन / अध्ययन करना |
    • डेरी मूल्य श्रृंखला के प्रत्येक चरण से संबद्ध संस्थाओं की क्षमताओं को बढ़ाने की संभावनाओं का पता लगाना ।
    • वर्तमान चुनौतियों, संसाधन उपलब्धता और क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं की क्षमता को गहराई से समझने तथा डेरी विकास योजना तैयार करने हेतु हितधारकों के साथ परामर्श करना |
    • डेरी विकास योजना के लिए वित्त पोषण एजेंसियों का पता लगाना|
    • सरकारी विभाग, वित्त पोषण एजेंसियां और लाभार्थी संस्थाओं से योजना दस्तावेज की स्वीकृति तथा प्रभावी रोल-आउट / कार्यान्वयन हेतु समन्वय करना |
  • पशुपालन तथा डेरी विकास की योजनाओं और निवेश प्रस्तावों को तैयार करना
    • उत्पादकों के स्वामित्व वाले संस्थाओं (पीओआई) को उनके डेरी व्यवसाय संचालन और भविष्य की आवश्यकताओं के मूल्यांकन तथा पीओआई के परामर्श के आधार पर हस्तक्षेप के प्रमुख क्षेत्रों की पहचान करना |
    • विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करना तथा परियोजना की व्यवहार्यता का विश्लेषण करना |
    • प्रस्तावित निवेश आवश्यकताओं के वित्त पोषण के लिए विभिन्न संभावनाओं का पता लगाना/ सुझाव देना |

डाउनलोड: