भारत सरकार ने डॉ. मीनेश शाह का एनडीडीबी के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल 3 वर्ष 6 माह के लिए बढ़ाया

भारत सरकार ने डॉ. मीनेश शाह का एनडीडीबी के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल 3 वर्ष 6 माह के लिए बढ़ाया

02 जनवरी 2026, आणंद: भारत सरकार ने राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के अध्यक्ष के रूप में डॉ. मीनेश शाह के कार्यकाल को 3 वर्ष 6 माह की समयावधि के लिए बढ़ा दिया है। यह निर्णय डेयरी एवं संबद्ध क्षेत्रों में उनके असाधारण नेतृत्व और महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाता है।

डॉ. मीनेश शाह ग्रामीण डेयरी उत्पादक किसानों के जीवन स्तर में सुधार के लिए निरंतर प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए भारत में सहकारिता पर आधारित एक अग्रणी विकास संस्था का नेतृत्व कर रहे हैं । वे एनडीडीबी की प्रमुख सहायक संस्थाओं : मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड (MDFVPL), आईडीएमसी लिमिटेड, इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड (IIL), एनडीडीबी डेयरी सर्विसेज (NDS), एनडीडीबी मृदा लिमिटेड तथा एनडीडीबी काफ लिमिटेड के अध्यक्ष हैं। इसके अलावा, वे भारतीय राष्ट्रीय सहकारी डेयरी फेडरेशन (NCDFI), राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (NCOL), एनिमल ब्रीडिंग रिसर्च ऑर्गनाइज़ेशन (ABRO), आनंदालय एजुकेशन सोसायटी, एनडीडीबी फाउंडेशन फॉर न्यूट्रीशन (NFN) के अध्यक्ष हैं तथा विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के अधिशासी बोर्डों के सदस्य भी हैं।  इसके साथ ही, डॉ. शाह इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन (IDF) के निदेशक मंडल के सदस्य तथा आईडीएफ की भारतीय राष्ट्रीय समिति के सदस्य सचिव भी हैं।

डॉ. शाह ने चार दशकों से अधिक के अपने कार्यकाल में भारतीय डेयरी क्षेत्र के बदलाव को दृढ़ता, वैश्विक नेतृत्व और समावेशी विकास प्रदान करने की दिशा में अग्रणी भूमिका निभाई है। नवाचार, दक्षता और सतत् विकास पर उनके विशेष बल के परिणामस्वरूप, डेयरी क्षेत्र में परिचालनात्मक सुधार हुआ है तथा दूध उत्पादक किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। कृषि विकास और ग्रामीण समृद्धि को सशक्त बनाने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता सर्वथा सराहनीय है।