कोविड महामारी के दौरान एनडीडीबी पशु आहार संयंत्रों को रिफार्म्‍यूलेशन सहायता उपलब्‍ध करा रही है: अध्‍यक्ष एनडीडीबी

 

कोविड महामारी के दौरान एनडीडीबी पशु आहार संयंत्रों को रिफार्म्‍यूलेशन सहायता उपलब्‍ध करा रही है: अध्‍यक्ष एनडीडीबी

23 अप्रैल 2020: लक्षित दूध उत्‍पादन को प्राप्‍त करने के लिए उपलब्‍ध आहार संसाधनों के विवेकपूर्ण प्रयोग तथा संतुलित आहार के माध्‍यम से डेरी पशुओं की उत्‍पादकता बढ़ाने की आवश्‍यकता है । दूध उत्‍पादन के लिए मिश्रित पशु आहार एक महत्‍वपूर्ण इनपुट है और कोविड महामारी के कारण हुए लॉकडाउन से पशु आहार उत्‍पादन संकट में आ गया है ।

श्री दिलीप रथ, अध्‍यक्ष, एनडीडीबी ने बताया कि कई पशु आहार संयंत्र कच्‍ची आहार सामग्री तथा पैकिंग सामग्री की अनियमित आपूर्ति का सामना कर रहे हैं । ट्रकों की अंतरराजीय आवाजाही में कमी के साथ-साथ मजदूरों की कमी की सूचनाएं प्राप्‍त हुई हैं । 20 अप्रैल से महत्‍वपूर्ण उद्योगों में प्रतिबंधों में छूट से कुछ राहत मिलने की अपेक्षा है ।

पशु आहार उत्‍पादन के लिए महत्‍वपूर्ण कच्‍ची सामग्री की अनुपलब्‍धता की पृष्‍ठभूमि के मद्देनजर एनडीडीबी ने पशु आहार की मांग को पूरा करने के लिए पशु आहार संयंत्रों को रिफार्म्‍यूलेशन सहायता प्रदान करना आरंभ कर दिया है । श्री रथ ने बताया कि एनडीडीबी के पशु पोषण विशेषज्ञों ने स्‍थानीय तौर पर उपलब्‍ध नियमित कच्‍ची सामग्री के मूल्‍य तथा उसकी उपलब्‍धता को ध्‍यान में रखने के साथ-साथ जब भी आवश्‍यक हो नई कच्‍ची सामग्री (जैसे कि कॉर्न ग्‍लयूटेन फीड) का समावेश कर कम लागत फार्मयूलेशन (एलसीएफ) सॉफ्टवेयर का प्रयोग करते हुए कई पशु आहार उत्‍पाद लाइनों को पशु आहार रिफार्म्‍यूलेट करने में सहायता प्रदान की है ।

उत्‍पादन प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए एनडीडीबी को देश भर के सभी पशु आहार संयंत्रों को यह फार्म्‍यूलेशन सहायता प्रदान करने पर प्रसन्‍नता होगी । निर्धारित मात्रा में आहार के नियमित उपयोग करने से डेरी पशुओं की प्रजनन क्षमता में वृद्धि होगी, पशु स्‍वस्‍थ रहेंगे, युवा बछड़ों की वृद्धि दर में सुधार होगा, दूध उत्‍पादन में सुधार होगा तथा उत्‍पादन लागत में कमी आएगी । जिससे डेरी किसानों को कोविड महामारी के बाद की चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी ।