श्री मीनेश शाह, अध्यक्ष, एनडीडीबी ने डेरी क्षेत्र में योगदान के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि से समानित

श्री मीनेश शाह, अध्यक्ष, एनडीडीबी ने डेरी क्षेत्र में योगदान के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि से समानित

गांधीनगर, 6 जून, 2023: श्री मीनेश शाह, अध्यक्ष, राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) को मानद उपाधि से  कामधेनु विश्वविद्यालय, जो पशु चिकित्सा, डेरी और मत्स्यपालन के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है, द्वारा सम्मानित किया गया। गुजरात के माननीय राज्यपाल और कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री आचार्य देवव्रत ने गांधीनगर में आयोजित विश्वविद्यालय के 9वें वार्षिक दीक्षांत समारोह के दौरान श्री शाह को डेरी के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए डॉक्टरेट ऑफ साइंस (मानद उपाधि) से सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री परशोत्तम रूपाला, माननीय केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री, विशिष्ट अतिथि श्री राघवजीभाई पटेल, माननीय कृषि, पशुपालन, गौ संवर्धन, मत्स्यपालन, ग्रामीण आवास और ग्रामीण विकास मंत्री, गुजरात और डॉ. एनएच केलावाला, कुलपति, कामधेनु विश्वविद्यालय तथा पशुपालन, डेरी और मत्स्यपालन क्षेत्र से जुड़े हुये गनमनये व्यक्ति उपस्थित थे। यह पहली बार है जब कामधेनु विश्वविद्यालय ने मानद उपाधि प्रदान की है।

अपना आभार व्यक्त करते हुए, श्री शाह ने कहा, “मैं कामधेनु विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति और बोर्ड के प्रबंधन का धन्यवाद व्यक्त करता हूं कि उन्होंने समाज और डेरी क्षेत्र में मेरे योगदान को मान्यता देते हुए मुझे डॉक्टरेट ऑफ साइंस की मानद उपाधि प्रदान की।“

श्री शाह ने कहा, “यह पारिवारिक सदस्यों सहित कई लोगों से मिले मार्गदर्शन और सहयोग के लिए उनका धन्यवाद व्यक्त करने का भी क्षण है। इससे किसानों के चेहरे पर खुशी लाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ अब बड़ी जिम्मेदारी निभाने का भाव पैदा होता है। मैं डेरी सहकारिताओं से जुड़े सभी किसानों और एनडीडीबी और सहायक कंपनियों के सहयोगियों को धन्यवाद देता हूं। यह उपाधि आपके प्रयासों का भी परिचायक है।”

श्री शाह का एनडीडीबी में 37 से अधिक वर्षों का बहुआयामी अनुभव रहा है। उन्होंने डेरी और संबद्ध क्षेत्रों में कई गतिविधियों/कार्यक्रमों की अवधारणा, योजना निर्माण और कार्यान्वयन में सहयोग किया है और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने छोटे और सीमांत डेरी किसानों की आय में वृद्धि करने में सहयोग किया है ।

श्री शाह मदर डेरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड, इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड, आईडीएमसी लिमिटेड, एनडीडीबी डेरी सर्विसेज, एनडीडीबी मृदा लिमिटेड और एनडीडीबी काफ लिमिटेड के अध्यक्ष भी हैं। वह प्रिस्टीन बायोलॉजिकल्स, न्यूजीलैंड, आणंदालय, पशु प्रजनन अनुसंधान संस्थान, एनडीडीबी फाउंडेशन फॉर न्यूट्रीशन, झारखंड दूध महासंघ और वेस्ट असम मिल्क यूनियन लिमिटेड की अध्यक्षता भी करते हैं।  वह देश के कई प्रमुख संस्थानों जैसे IRMA, NCDFI, विद्या डेरी, FES, नॉर्थ ईस्ट डेरी एंड फूड्स, भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड, नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड और प्रमुख दूध संघ जैसे बनास और साबर के गोवेर्निंग बोर्ड के सदस्य हैं ।

वह इंटरनेशनल डेरी फेडरेशन (आईएनसी-आईडीएफ) की भारतीय राष्ट्रीय समिति के सदस्य सचिव हैं और डेरी नीतियों और आईडीएफ के अर्थशास्त्र पर स्थायी समिति के सदस्य भी हैं।

श्री शाह ने शेठ एमसी कॉलेज ऑफ डेरी साइंस से डेरी प्रोद्योगिकी की शिक्षा प्राप्त की हैं और इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट, आणंद से ग्रामीण प्रबंधन में स्नातकोत्तर किया है।