यूरिया मोलासिस मिनरल ब्लॉक (यूएमएमबी)

यूरिया मोलासिस मिनरल ब्लॉक, यूरिया, मोलासिस, खनिज मिश्रण और अन्य सामग्री के उपयुक्त अनुपात में मिश्रण के द्वारा तैयार किया जाता है। यह दुधारू पशुओं के लिए ऊर्जा, प्रोटीन और खनिज तत्वों को आसानी से उपलब्ध कराने का बेहतर स्रोत है। यूरिया मोलासिस मिनरल ब्लॉक पशुओं को खिलाने से उनको भरपूर मात्रा में पोषक तत्व तो मिलते ही हैं, साथ में यूरिया के धीमी गति से अंतर्ग्रहण से जैव प्रोटीन का ज्यादा मात्रा में उत्पादन होता है जिससे पाचन क्रिया बेहतर हो जाती है| रा.डे.वि.बो. ने दुग्ध सहकारी समितियों, निजी संस्थाओं और अन्य एजेंसियों के लिए 'ठंडी’ प्रक्रिया से यूरिया मोलासिस मिनरल ब्लॉक (तीन किलो वजन में) बनाने की प्रौद्योगिकी विकसित की है। हरे चारे की कम उपलब्धता वाले क्षेत्रों में यूरिया मोलासिस मिनरल ब्लॉक बहुत ही उपयोगी है|

Urea molasses mineral block licks plant

यूरिया मोलासिस मिनरल ब्लॉक 2 यूरिया मोलासिस मिनरल ब्लॉक 3