इनाफ पशु स्‍वास्‍थ्‍य माड्यूल

पशु स्‍वास्‍थ्‍य माड्यूल

  • इनाफ का पशु स्‍वास्‍थ्‍य माड्यूल पशु पर स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधित दी जाने वाली सभी गतिविधियों को कैप्‍चर करने के लिए बनाया गया है । किसी पशु या पशुओं के समूह को कैप्‍चर करने के लिए डाटा कैप्‍चरिंग घटक का उपयोग किया जा सकता है । व्‍यक्तिगत डाटा संग्रह के लिए पशु के कान में टैग लगाना पहली आवश्‍यकता है

(1) व्‍यक्तिगत सेवाएं

  • इस श्रेणी में टीकारण, कृमिनाश, रोग परीक्षण, प्रजनन क्षमता विवरण, उपचार एवं अनुवर्ती कार्रवाई को रिकार्ड किया जाता है, जिसके अंतर्गत पशु को कान टैग के साथ जोड़ा जाता है

(2) समूह सेवाएं

  • इसमें पशुओं के समूह का डाटा जैसे गांव का नाम, जाति (गाय अथवा भैंस) पशुओं की संख्‍या इत्‍यादि का रिकार्ड रखा जाता है । इसमें पशु की पहचान करने की आवश्‍यकता नहीं है । बड़े पैमाने पर आयोजित अभियानों जैसे समूह टीकाकरण, समूह कृमिनाश, समूह रोग निदान, प्रकोप रिपोर्टिंग और अनुवर्ती कार्रवाई तथा गांव में प्रजनन क्षमता कैम्‍प आदि का रिकार्ड रखा जाता है ।
  • व्‍यक्तिगत एवं समूह सेवा माड्यूल के बीच संपर्क का होना इसके अतिरिक्‍त लाभ हैं । इनाफ के द्वारा पंजीकृत पशु जो समूह गतिविधि के लिए चयनित किसी गांव में उपलबध है तो प्रत्‍येक पंजीकृत पशु की व्‍यक्तिगत रूप से कार्य विवरण की प्रविष्‍ट संबंधी आवश्‍यकताओं को समाप्‍त करते हुए स्‍वत: समूह माड्यूल के द्वारा उनका चयन किया जा सकता है ।

पैथोलॉ‍जी लैब माड्यूल

  • यह इनाफ के प्रयोगशाला माड्यूल का एक उप माड्यूल है जो शीघ्र रोगों के निदान और प्रकोप की पुष्टि में पशु चिकित्‍सकों को सहायता प्रदान करता है । जबसे पैथेलॉजी प्रयोगशाला माड्यूल को पशु स्‍वास्‍थ्‍य माड्यूल के साथ जोड़ा गया है तब से नमूना  संकलन तथा परीक्षण के सभी अद्ययतन लैब माड्यूल से संबंधित सभी कार्य विवरणों की प्रविष्टि की गई है तथा उन्‍हें पशु स्‍वास्‍थ्‍य माड्यूल में सुरक्षित रखा गया है । साथ ही साथ लैब माड्यूल में प्रविष्‍ट परिणामों को स्‍वत: पशु स्‍वास्‍थ्‍य माड्यूल में अपडेट किया जाता है
  • साथ ही आवश्‍यकतानुसार इसकी रिपोर्ट भी बनाई जाती है । इस संबंध में अधिक विवरण के लिए कृपया इनाफ विभाग से संपर्क करें ।